Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- IndusInd Bank पर एक एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि डेरिवेटिव डील्स में गड़बड़ियां मिलीं। एक्सटर्नल एजेंसी रिपोर्ट में खामियों की पुष्टि हुई। एक्सटर्नल एजेंसी ने मंगलवार को बैंक को रिपोर्ट सौंपी। 30 जून 2024 तक 1,989 करोड़ रुपये का निगेटिव इंपैक्ट देखने को मिला। FY24-25 के फाइनेंशियल स्टेटमेंट में इसे शामिल किया जाएगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 16, 2025 पर 8:43 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा
LIC Housing Finance पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि आज भी NBFCs और HFCs में तेजी जारी रहने की उम्मीद है

Top 20 Stocks Today- आज आएंगे IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो के चौथी तिमाही के नतीजे आने वाले हैं। कंपनी के कॉन्स्टैंट करेंसी रेवन्यू में आधा परसेंट का दबाव दिख सकता है। इसके साथ ही चौथी तिमाही में इसके मार्जिन भी फ्लैट रह सकते हैं। गाइडेंस पर मैनेंजमेंट की कमेंट्री पर बाजार की नजर रहेगी। इसकी वजह से आज इस और आईटी सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए IndusInd Bank और LIC Housing Finance सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) INDUSIND BANK (GREEN)

डेरिवेटिव डील्स में गड़बड़ियां मिलीं। एक्सटर्नल एजेंसी रिपोर्ट में खामियों की पुष्टि हुई। एक्सटर्नल एजेंसी ने मंगलवार को बैंक को रिपोर्ट सौंपी। 30 जून 2024 तक 1,989 करोड़ रुपये का निगेटिव इंपैक्ट देखने को मिला। FY24-25 के फाइनेंशियल स्टेटमेंट में इसे शामिल किया जाएगा। दिसंबर 2024 तक बैंक के नेटवर्थ पर 2.27% का निगेटिव इंपैक्ट पड़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें