Top 20 Stocks Today- कैबिनेट ने 1GW के ऑफशोर विंड एनर्जी प्रोजेक्ट को मंजूरी दी। गुजरात, तमिलनाडू में 7453 करोड़ की लागत से ये प्रोजेक्ट बनेगा। इसकी वजह से सुजलॉन एनर्जी और आइनॉक्स विंड जैसे शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए SAPPHIRE FOODS INDIA और SUN PHARMA सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।