Get App

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- KEI INDUSTRIES पर एक एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी के रखोली और चिंचपाड़ा प्लांट में हड़ताल हो गई है। कंपनी के कामकाज पर कल से शुरू हुई हड़ताल का असर हुआ है। कंपनी द्वारा हड़ताल खत्म करने के लिए कॉन्ट्रैक्टर, वर्कर से चर्चा जारी है। हालांकि दूसरे प्लांट में हड़ताल को कोई असर नहीं है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 20, 2024 पर 9:15 AM
Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
MAS FINANCIAL पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी द्वारा 400 करोड़ का QIP लॉन्च किया गया है। इसका भाव 286.25 रुपये/शेयर तय किया गया है

Top 20 Stocks Today- कैबिनेट ने 1GW के ऑफशोर विंड एनर्जी प्रोजेक्ट को मंजूरी दी। गुजरात, तमिलनाडू में 7453 करोड़ की लागत से ये प्रोजेक्ट बनेगा। इसकी वजह से सुजलॉन एनर्जी और आइनॉक्स विंड जैसे शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए SAPPHIRE FOODS INDIA और SUN PHARMA सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) SAPPHIRE FOODS INDIA (GREEN)

बोर्ड से 1 शेयर को 5 शेयर में बांटने को मंजूरी मिली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें