Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- Suryoday Small Finance Bank पर एक एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। Q1 में मुनाफा सालाना आधार पर 70 करोड़ रुपये से घटकर 35 करोड़ रुपये रहा। Q1 में NII 363 करोड़ रुपये से घटकर 356 करोड़ रुपये रही। तिमाही आधार पर Q1 में नेट NPA 4.58% से बढ़कर 5.64% रहा। Q1 में ग्रॉस NPA 7.16% से बढ़कर 8.46% रहा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 25, 2025 पर 8:57 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा
Bajaj Consumer पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि बोर्ड ने 290 रुपये/शेयर के भाव पर शेयर बायबैक को मंजूरी दी। कंपनी के प्रोमोटर इस बायबैक में हिस्सा नहीं लेंगे

Stocks to Watch Today - निफ्टी की तीन कंपनियों, बजाज फिनसर्व, श्रीराम फाइनेंस और सिप्ला के नतीजे आज आयेंगे। श्रीराम फाइनेंस की ब्याज से कमाई में 11% तो मुनाफे में 4% की बढ़त संभव है। इसके साथ ही टाटा केमिकल, लॉरस लैब समेत वायदा की 8 कंपनियों के नतीजों का भी बाजार को इंतजार रहेगा। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इनके शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Suryoday Small Finance Bank और Bajaj Consumer सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) SUN PHARMACEUTICAL (RED)

कंपनी, टैरो फार्मा ने $20 करोड़ का सेटेलमेंट किया। US जेनेरिक ड्रग प्राइजिंग एंटीट्रस्ट केस में सेटेलमेंट किया। End Purchaser Plaintiffs के साथ सेटेलमेंट किया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें