Get App

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- Kotak Mahindra Bank पर एक एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q1 में मुनाफा सालाना आधार पर 6,250 करोड़ रुपये से घटकर 3,282 करोड़ रुपये रहा। Q1 में NII 6,842 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,259 करोड़ रुपये रही। Q1 में नेट NPA तिमाही आधार पर 0.31% से बढ़कर 0.34% रहा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 28, 2025 पर 8:56 AM
Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Balkrishna Industries पर दूसरे एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q1 में मुनाफा सालाना आधार पर 490 करोड़ रुपये से घटकर 288 करोड़ रुपये रहा

Stocks to Watch Today - निफ्टी कंपनियों में आज इंडसइंड बैंक और BEL के नतीजे आएंगे। सालाना आधार पर इंडसइंड का प्रॉफिट 76% घट सकता है। वही वायदा में अदाणी टोटल गैस, अदाणी ग्रीन, गेल समेत 6 कंपनियों के रिजल्ट का बाजार को इंतजार रहेगा। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इनके शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Kotak Mahindra Bank और Balkrishna Industries सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) KOTAK MAHINDRA BANK (RED)

सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 6,250 करोड़ रुपये से घटकर 3,282 करोड़ रुपये रहा। Q1 में NII 6,842 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,259 करोड़ रुपये रही। Q1 में नेट NPA तिमाही आधार पर 0.31% से बढ़कर 0.34% रहा। Q1 में ग्रॉस NPA 1.42% से बढ़कर 1.48% रहा। Q1 में ग्रॉस NPA 6,134 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,638 करोड़ रुपये रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें