Stocks to Watch Today - निफ्टी कंपनियों में आज इंडसइंड बैंक और BEL के नतीजे आएंगे। सालाना आधार पर इंडसइंड का प्रॉफिट 76% घट सकता है। वही वायदा में अदाणी टोटल गैस, अदाणी ग्रीन, गेल समेत 6 कंपनियों के रिजल्ट का बाजार को इंतजार रहेगा। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इनके शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Kotak Mahindra Bank और Balkrishna Industries सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।