Top 20 Stocks Today- निफ्टी कंपनियों में भारती एयरटेल और सन फार्मा के नतीजे आज आने वाले हैं। वही वायदा में PNB, FEDERAL BANK, BHEL समेत 7 कंपनियों के नतीजों का भी आज बाजार को इंतजार रहेगा। रिजल्ट की वजह से इन कंपनियों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BANK OF BARODA और Ramco Cements सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
