Get App

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- BANK OF BARODA पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q2 में सालाना आधार पर NII 10,830.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,622.1 करोड़ रुपये रही। जबकि Q2 में मुनाफा 4,252.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,237.9 करोड़ रुपये रहा।

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 28, 2024 पर 8:59 AM
Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
ZYDUS LIFE पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि इसमें 1020 के ऊपर शॉर्ट कवरिंग की उम्मीद है। लगातार दूसरे दिन 200DEMA के ऊपर कायम है

Top 20 Stocks Today- निफ्टी कंपनियों में भारती एयरटेल और सन फार्मा के नतीजे आज आने वाले हैं। वही वायदा में PNB, FEDERAL BANK, BHEL समेत 7 कंपनियों के नतीजों का भी आज बाजार को इंतजार रहेगा। रिजल्ट की वजह से इन कंपनियों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BANK OF BARODA और Ramco Cements सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) DR REDDYS LABORATORIES (GREEN)

स्टॉक स्प्लिट की एक्स डेट आज है लिहाजा शेयर में तेजी की उम्मीद है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें