Get App

Top 20 Stocks Today: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stock Today: हेल्थकेयर सेक्टर को बड़ी राहत मिली। हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम में 18% GST अब पूरी तरह खत्म हो गई। मेडिकल-ग्रेड ऑक्सीजन, डायग्नॉस्टिक किट, ग्लूकोमीटर, थर्मामीटर पर सिर्फ 5% GST लगेगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 9:33 AM
Top 20 Stocks Today: इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Top 20 Stock Today: हेल्थकेयर सेक्टर को बड़ी राहत मिली। हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम में 18% GST अब पूरी तरह खत्म हो गई।

Top 20 Stock Today: हेल्थकेयर सेक्टर को बड़ी राहत मिली। हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम में 18% GST अब पूरी तरह खत्म हो गई। मेडिकल-ग्रेड ऑक्सीजन, डायग्नॉस्टिक किट, ग्लूकोमीटर, थर्मामीटर पर सिर्फ 5% GST लगेगा। छोटी कारों के साथ बसों, ट्रकों और 350 CC से नीचे की बाइक्स पर GST 28% से घटाकर 18% किया गया है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर 5% GST कायम रहेगी। लेकिन मिड साइज, SUVs और लग्जरी कारों पर 40% GST लगेगी। सीमेंट पर भी GST कम हुआ।  वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए GRAVITA INDIA और POLY MEDICURE सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की पसंद

GRAVITA INDIA (GREEN)

क्रिटिकल मिनरल रीसाइकलिंग के लिए इंसेंटिव स्कीम को मंजूरी मिली। शुरुआत में स्कीम के तहत `1,500 Cr दिए जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें