Top 20 Stocks Today- आज सुबह दस बजे नए RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा पहली बार मॉनेटरी पॉलिसी पेश करेंगे। आवाज़ MPC के मुताबिक चौथाई परसेंट दरें घटने और एडिशनल लिक्विडिटी के ऐलान की उम्मीद की जा रही है। इससे बैंकिंग, रियल्टी, ऑटो शेयरों में एक्शन बढ़ सकता है। इसकी वजह से आज इन सेक्टर्स की कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Bharti Airtel और Aarti Industries सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।