Top 20 Stocks Today: अमेरिका ने H1 B वीजा की आवेदन ONE TIME फीस बढ़ाकर एक लाख डॉलर की गई है। हालांकि सिर्फ नए आवेदकों के लिए IT कंपनियों को चुकानी फीस होगी। IT शेयरों पर आज दबाव दिख सकता है । INFOSYS और WIPRO के ADR 2 -3 परसेंट तक गिरे। शिपिंग सेक्टर के लिए सरकार 70 हजार करोड़ रुपए की तीन स्कीम लाएगी । प्रधानमंत्री ने ऐलान किया। सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट से जल्द मंजूरी मिलेगी। उधर बड़े शिप को इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा मिला। कर्जा लेना सस्ता होगा। वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया । वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए TCS औऱ LUPIN सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।