बाजार शानदार बढ़त के साथ कामकाज कर रहा है। सेंसेक्स 75,000 के पार निकला है। जबकि निफ्टी 22750 के स्तर पर नजर आ रहा है। बैंकिंग के साथ-साथ NBFCs, ऑटो और FMCG में भी रौनक देखने को मिल रही है। तीनो सेक्टर इंडेक्स करीब 1 फीसदी चढ़े है। NBFCs में IREDA 3.5 फीसदी की उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही पूनावाला, मैक्स फाइनेंशियल और श्रीराम फाइनेंस भी रौनक देखने को मिल रही है। इस बीच कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में तेजी कायम है। 5 दिनों में MCX का शेयर करीब 11 परसेंट दौड़ा है। CSDL, CAMS और BSE में 2-3 फीसदी की मजबूती देखने को मिली। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।