बैंकिंग शेयरों में दबाव से बाजार शुरुआती बढ़त कायम नहीं रख पाया। निफ्टी 80 प्वाइंट की गिरावट के साथ 24600 के करीब पहुंचा है। बैंक निफ्टी 250 प्वाइंट फिसला है हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप तेजी के साथ लगातार चौथे दिन OUTPERFORM कर रहे हैं । इस बीच सीमेंट शेयरों में अच्छी रौनक देखने को मिल रही है। 3% से ज्यादा तेजी के साथ श्रीसीमेंट वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही रैमको सीमेंट, डालमिया भारत और अल्ट्राटेक में भी रौनक देखने को मिला। इधर अमेरिका की AI पॉलिसी से जुड़ी भारतीय IT कंपनियों में रौनक देखने को मिल रही है। KPIT टेक दो परसेंट से ज्यादा चढ़ा है। टाटा एलेक्सी भी ऊपर कामकाज कर रहा है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।