Top Cash Calls: बाजार फिलहाल गिरावट में कारोबार करता हुआ दिख रहा है। बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी गिर कर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। निफ्टी में एलएंडटी, एनटीपीसी, ग्रासिम के शेयर बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी में टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज, श्रीराम फाइनेंस, इटरनल के शेयर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। ऐसे बाजार में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट टॉप कैश कॉल में तीन एक्सपर्ट ने ईआईएच, बायर क्रॉप और वारी एनर्जीज के रूप में तीन कैश कॉल्स बताये जहां पैसा लगाकर मुनाफा कमाया जा सकता है।