Get App

Top Cash Calls: गिरते बाजार में एक्सपर्ट्स ने सुझाये तीन कैश कॉल्स, स्टॉक्स में लगेगा मुनाफे तड़का

Gillette India पर AshishBahety.com के आशीष बहेती ने कैश कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 10799 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 11200 रुपये तक का लक्ष्य दिखा सकता है। लेकिन इसमें 10500 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 11, 2025 पर 11:02 AM
Top Cash Calls: गिरते बाजार में एक्सपर्ट्स ने सुझाये तीन कैश कॉल्स, स्टॉक्स में लगेगा मुनाफे तड़का
Interglobe Aviation पर चंदन तापड़िया ने कैश कॉल खरीदने की सलाह देते हुए कहा कि इसमें 6080 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं

बाजार फिलहाल गिरावट में कारोबार करता हुआ दिख रहा है। बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी गिर कर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। निफ्टी में रिलायंस, इंफोसिस, टीसीएस और एमएंडएम के शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी में एचयूएल, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और एसबीआई के शेयर हरे निशान में नजर आ रहे हैं। ऐसे बाजार में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट टॉप कैश कॉल में तीन एक्सपर्ट ने जिलेट इंडिया, इंटरग्लोब एविएशन और फिलिप्स कार्बन ब्लैक लिमिटेड के रूप में तीन कैश कॉल्स बताये जहां पैसा लगाकर मुनाफा कमाया जा सकता है।

AshishBahety.com के आशीष बहेती का टॉप कैश कॉल

जिलेट इंडिया (Gillette India) पर आशीष बहेती ने टॉप कैश कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 10799 रुपये पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 10500 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगायें। ये स्टॉक अच्छा मूव दिखाते हुए 11200 के जोन तक जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें