Get App

Top Cash Calls: एक्सपर्ट्स ने कैश कॉल्स के रूप में तीन स्टॉक्स में दी खरीदारी की सलाह, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट

Top Cash Calls: HEG पर rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने कैश कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 577 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 600/620 रुपये तक का लक्ष्य दिखा सकता है। लेकिन इसमें 565 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 12:15 PM
Top Cash Calls: एक्सपर्ट्स ने कैश कॉल्स के रूप में तीन स्टॉक्स में दी खरीदारी की सलाह, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट
Schneider Electric पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने कैश कॉल खरीदने की सलाह देते हुए कहा कि इसमें 1000 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं

Top Cash Calls: बाजार फिलहाल गिरावट में कारोबार करता हुआ दिख रहा है। बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी गिर कर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। निफ्टी में पावर ग्रिड, श्रीराम फाइनेंस, आईटीसी के शेयर बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी में अदाणी एंटरप्राइजेज, डॉ रेड्डीज, रिलायंस, भारती एयरटेल, हिंडाल्को और विप्रो के शेयर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। ऐसे बाजार में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट टॉप कैश कॉल में तीन एक्सपर्ट ने स्नाइडर इलेक्ट्रिक, एचईजी और एनएलसी के रूप में तीन कैश कॉल्स बताये जहां पैसा लगाकर मुनाफा कमाया जा सकता है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का का टॉप कैश कॉल

स्नाइडर इलेक्ट्रिक (Schneider Electric) पर prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने टॉप कैश कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 973 रुपये पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 960 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगायें। ये स्टॉक अच्छा मूव दिखाते हुए 1000 के जोन तक जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें