Top Cash Calls: बाजार फिलहाल गिरावट में कारोबार करता हुआ दिख रहा है। बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी गिर कर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। निफ्टी में पावर ग्रिड, श्रीराम फाइनेंस, आईटीसी के शेयर बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी में अदाणी एंटरप्राइजेज, डॉ रेड्डीज, रिलायंस, भारती एयरटेल, हिंडाल्को और विप्रो के शेयर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। ऐसे बाजार में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट टॉप कैश कॉल में तीन एक्सपर्ट ने स्नाइडर इलेक्ट्रिक, एचईजी और एनएलसी के रूप में तीन कैश कॉल्स बताये जहां पैसा लगाकर मुनाफा कमाया जा सकता है।