Top Gainers This Week: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए यह कारोबारी हफ्ता (3 से 7 मार्च) शानदार रहा। सेंसेक्स और निफ्टी ने तीन सप्ताह की गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए 2025 की अब तक की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त दर्ज की। सेंसेक्स इस हफ्ते 1.54 फीसदी तो निफ्टी 1.93 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस बीच कई शेयरों ने इस हफ्ते निवेशकों को शानदार मुनाफा कराया है। यहां इस हफ्ते के हम 5 टॉप गेनर्स के शेयरों के बारे में बता रहे हैं-
