Get App

Top Gainers This Week: इस हफ्ते के 5 धांसू शेयर, बस 5 दिन में दिया 46% तक रिटर्न, आपके पास कोई हैं?

Top Gainers This Week: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए यह कारोबारी हफ्ता (3 से 7 मार्च) शानदार रहा। सेंसेक्स और निफ्टी ने तीन सप्ताह की गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए 2025 की अब तक की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त दर्ज की। सेंसेक्स इस हफ्ते 1.54 फीसदी तो निफ्टी 1.93 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस बीच कई शेयरों ने इस हफ्ते निवेशकों को शानदार मुनाफा कराया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Mar 08, 2025 पर 1:16 PM
Top Gainers This Week: इस हफ्ते के 5 धांसू शेयर, बस 5 दिन में दिया 46% तक रिटर्न, आपके पास कोई हैं?
Top Gainers This Week: कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयर ने पिछले 5 दिनों में 41.59% का तगड़ा रिटर्न दिया है

Top Gainers This Week: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए यह कारोबारी हफ्ता (3 से 7 मार्च) शानदार रहा। सेंसेक्स और निफ्टी ने तीन सप्ताह की गिरावट का सिलसिला तोड़ते हुए 2025 की अब तक की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त दर्ज की। सेंसेक्स इस हफ्ते 1.54 फीसदी तो निफ्टी 1.93 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस बीच कई शेयरों ने इस हफ्ते निवेशकों को शानदार मुनाफा कराया है। यहां इस हफ्ते के हम 5 टॉप गेनर्स के शेयरों के बारे में बता रहे हैं-

1. पारस पेट्रोफिल्स (Paras Petrofils)

यह इस कारोबारी हफ्ते का सबसे अधिक रिटर्न देने वाला शेयर है। पिछले 5 दिनों में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 46.01% का रिटर्न दिया है। यह एक स्मॉलकैप इनवेस्टमेंट कंपनी का है, जिसका मार्केट कैप फिलहाल 103.94 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 7 मार्च को कंपनी के शेयर 4.71 फीसदी बढ़कर 3.11 रुपये के भाव पर बंद हुए।

2. कॉफी डे एंटरप्राइजेज (Coffee Day Enterprises)

इस शेयर ने पिछले 5 दिनों में अपने निवेशकों को 41.59% का तगड़ा रिटर्न दिया है। कैफे कॉफी डे के नाम से लोकप्रिय कॉफी चेन चलाने वाली इस कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप फिलहाल 632.70 करोड़ रुपये है। शुक्रवार 7 मार्च को कंपनी के शेयर 4.86 फीसदी की गिरावट के साथ 29.95 रुपये के भाव पर बंद हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें