Top Gainers This Week: शेयर बाजार लगातार तीसरे कारोबारी हफ्ते (23 से 27 सितंबर) तेजी के साथ बंद हुए हैं। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने अपना नया रिकॉर्ड बनाया। इस पूरे हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1027 अंक या 1.2 फीसदी चढ़ा और शुक्रवार 27 सितंबर को 85,571 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 388 अंक या 1.5 फीसदी बढ़कर 26,179 के स्तर पर बंद हुआ। इस तेजी के पीछे कई शेयरों ने पिछले एक हफ्ते में निवेशकों को अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। यहां हम 5 ऐसे ही शेयरों के बारे में बता रहे हैं।