Get App

Top Intraday Calls: सेंसेक्स, निफ्टी में मंदी, गिरते मार्केट में एक्सपर्ट्स ने कमाई के लिए इन 6 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग

Top Intraday Calls: Glenmark Pharma के स्टॉक पर सच्चितानंद उत्तेकर ने आज का इंट्राडे स्टॉक बताते हुए कहा कि बाजार के हिसाब से उन्हें Glenmark Pharma का स्टॉक अच्छा लग रहा है। इसमें 2250 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इस स्टॉक में 2166 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। हालांकि इसमें 2130 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 10:09 AM
Top Intraday Calls: सेंसेक्स, निफ्टी में मंदी, गिरते मार्केट में एक्सपर्ट्स ने कमाई के लिए इन 6 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग
IOC पर मानस जायसवाल ने इंट्राडे स्टॉक सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 145.5 रुपये के स्तर पर बिकवाली करनी चाहिए। ये स्टॉक 137 रुपये के लेवल तक जा सकता है

गुरुवार 31 जुलाई को मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच निफ्टी की एक्सपायरी के दिन भारतीय इंडेक्सेस गिरावट के साथ खुले और निफ्टी 24700 के नीचे चला गया। सेंसेक्स 538.07 अंक या 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,943.79 पर नजर आया। निफ्टी 167.45 अंक या 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,687.60 पर दिखाई दिया। लगभग 35 शेयरों में तेजी रही। 129 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। 13 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, टाइटन कंपनी के शेयर प्रमुख लूजर्स शेयरों में शामिल रहे। जबकि जियो फाइनेंशियल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और टाटा स्टील बढ़त वाले शेयरों में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का आज का इंट्राडे स्टॉक - HUL

प्रकाश गाबा ने कहा आज के बाजार के हिसाब से उन्हें हिंदुस्तान यूनीलिवर का स्टॉक दांव लगाने के लिए अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 2448 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2480 रुपये का लक्ष्य देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें 2438 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना जरूरी है।

Trader & Market Expert अमित सेठ का आज का इंट्राडे स्टॉक - Ambuja Cement

सब समाचार

+ और भी पढ़ें