गुरुवार 31 जुलाई को मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच निफ्टी की एक्सपायरी के दिन भारतीय इंडेक्सेस गिरावट के साथ खुले और निफ्टी 24700 के नीचे चला गया। सेंसेक्स 538.07 अंक या 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,943.79 पर नजर आया। निफ्टी 167.45 अंक या 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,687.60 पर दिखाई दिया। लगभग 35 शेयरों में तेजी रही। 129 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। 13 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, टाइटन कंपनी के शेयर प्रमुख लूजर्स शेयरों में शामिल रहे। जबकि जियो फाइनेंशियल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और टाटा स्टील बढ़त वाले शेयरों में शामिल रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।