Get App

Stocks in Focus: 13 जनवरी को DMART समेत इन शेयरों पर रखें नजर, हालिया खबरों के चलते एक्शन की उम्मीद

Stocks in Focus: एवेन्यू सुपरमार्ट्स (DMART) का नेट प्रॉफिट 4.8% बढ़कर ₹723.7 करोड़ हो गया। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 17.7 फीसदी बढ़कर ₹15,973 करोड़ हो गया। EBITDA 8.7% बढ़कर ₹1,217.3 करोड़ हो गया। EBITDA मार्जिन पिछले साल के 8.3% से बढ़कर 7.6% हो गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 12, 2025 पर 10:12 PM
Stocks in Focus: 13 जनवरी को DMART समेत इन शेयरों पर रखें नजर, हालिया खबरों के चलते एक्शन की उम्मीद
Stocks in Focus: बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1844.2 अंक या 2.32 फीसदी नीचे आया।

Stocks in Focus: बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1844.2 अंक या 2.32 फीसदी नीचे आया। वहीं, NSE का निफ्टी 573.25 अंक या 2.38 फीसदी के नुकसान में रहा। बाजार में लगातार गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजारों की दिशा इस हफ्ते कंपनियों के तिमाही नतीजों, महंगाई के आंकड़ों और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय होगी। अब 13 जनवरी को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन कई शेयर फोकस में रहने वाले हैं। इन शेयरों में हालिया खबरों के चलते एक्शन देखने को मिल सकता है। इस लिस्ट में एवेन्यू सुपरमार्ट्स, PCBL और जस्ट डायल जैसे शेयर शामिल हैं।

Avenue Supermarts

एवेन्यू सुपरमार्ट्स (DMART) का नेट प्रॉफिट 4.8% बढ़कर ₹723.7 करोड़ हो गया। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 17.7 फीसदी बढ़कर ₹15,973 करोड़ हो गया। EBITDA 8.7% बढ़कर ₹1,217.3 करोड़ हो गया। EBITDA मार्जिन पिछले साल के 8.3% से बढ़कर 7.6% हो गया। अंशुल असावा को 15 मार्च 2025 से CEO के पद पर नियुक्त किया गया।

Just Dial

सब समाचार

+ और भी पढ़ें