Get App

Stocks in Focus: 28 अक्टूबर को Yes Bank, CDSL समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर, खबरों के चलते दिख सकता है एक्शन

प्राइवेट सेक्टर के Yes Bank ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान बैंक का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 147.8 प्रतिशत बढ़कर 566.59 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 228.64 करोड़ रुपये था

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 27, 2024 पर 6:03 PM
Stocks in Focus: 28 अक्टूबर को Yes Bank, CDSL समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर, खबरों के चलते दिख सकता है एक्शन
शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव पिछले हफ्ते भी देखने को मिला।

Stocks in Focus: शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव पिछले हफ्ते भी देखने को मिला। पिछले सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1822.46 अंक या 2.24 फीसदी के नुकसान में रहा। शेयर बाजारों की दिशा इस कम कारोबारी सत्र वाले हफ्ते के दौरान विदेशी निवेशकों की गतिविधियों, ग और कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी। विदेशी कोषों की भारी निकासी और कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे नहीं रहने की वजह से पिछले सप्ताह बाजार में बड़ी गिरावट आई थी। यहां हमने उन शेयरों के बारे में बताया है, जो हालिया खबरों के चलते इस हफ्ते फोकस में रहने वाले हैं।

YES Bank

प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक ने जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान बैंक का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 147.8 प्रतिशत बढ़कर 566.59 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 228.64 करोड़ रुपये था। कुल इनकम एक साल पहले के मुकाबले 15.5 प्रतिशत बढ़कर 9225.45 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर 2023 तिमाही में 7980.61 करोड़ रुपये थी।

Coal India

सब समाचार

+ और भी पढ़ें