सरकार ने 25% MINIMUM PUBLIC SHAREHOLDING नियमों के मामले में LIC को 10 साल की रियायत दी। अभी तक 25% से ज्यादा सरकारी कंपनियां कम से कम पब्लिक शेयरहोल्डिंग का नियम नहीं पूरा कर पाई हैं। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए MADRAS FERT और MOIL सहित दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।