Get App

Top Trading Ideas: एक्सपर्ट्स ने इन शेयरों पर जताया डबल भरोसा, मुनाफे के लिए शेयरों में जरुर लगाए दांव

Top Trading Ideas: US के साथ ट्रेड डील से पहले बाजार शांत है। लगातार आठवें सेशन शांत कारोबार कर रहा है। निफ्टी 25500 के नीचे फिसला।ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 09, 2025 पर 11:20 AM
Top Trading Ideas: एक्सपर्ट्स ने इन शेयरों पर जताया डबल भरोसा, मुनाफे के लिए शेयरों में जरुर लगाए दांव
फंडामेटल लिहाज से इस स्टॉक में दांव लगाया जा सकता है। अगर आपका भी नजरिया लंबी अवधि का है तो ये सरकारी बैंक आपको मुनाफा देगी।

Top Trading Ideas:  US के साथ ट्रेड डील से पहले बाजार शांत है। लगातार आठवें सेशन शांत कारोबार कर रहा है। निफ्टी 25500 के नीचे फिसला। मेटल और IT दबाव बना रहे हैं , लेकिन FMCG शेयर आउटफरफॉर्म कर रहे हैं। ट्रंप की 200 परसेंट टैरिफ की धमकी के बावजूद फार्मा शेयरों की सेहत दुरुस्त हुए। ल्यूपिन, BIOCON, लॉरस लैब्स कर रहे हैं पूरे सेक्टर की तेजी को लीड कर रहा है । अरविंदो, सिप्ला जैसे दिग्गज भी मजबूत हुआ। डिफेंस शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी डिफेंस इंडेक्स करीब एक परसेंट मजबूत हुआ। गार्डन रीच करीब 5 परसेंट भागा है। कोचिन शिपयार्ड, BEML और EIL में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।

प्रकाश गाबा की पसंद

PB Fintech- प्रकाश गाबा PB Fintech के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1840 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1880-1900 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

मानस जयसवाल की पसंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें