Top trading ideas : 8 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी 19800 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। मेटल को छोड़कर अधिकांश सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे। जिसके चलते निफ्टी 7 हफ्तों के हाई पर बंद हुआ था। बाजार जानकारों का कहना कि अब अगर निफ्टी 19700-19800 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें हमें जल्द ही 20000 की स्तर देखने को मिल सकता है। नीचे की तरफ इसके लिए 19600-19500 पर सपोर्ट है।