Get App

Top trading ideas : 3-4 हफ्तों में ही करना चाहते हैं छप्परफाड़ कमाई तो इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव

Top trading ideas: एंजेल वन के ओशो कृष्ण का कहना है कि तकनीकी रूप से, निफ्टी का लक्ष्य अब 20000 अंक के स्तर को हासिल करना है। मौजूदा तेजी को देखते हुए तेजड़ियों के लिए इसे हासिल करना मुश्किल नहीं होगा। ओशो के मुताबिक निफ्टी के लिए अब 19700 पर तत्काल सपोर्ट है। वहीं, 19600-19500 पर अगले बड़े सपोर्ट हैं। बाजार में उत्साह का माहौल है। इस समय 'गिरावट पर खरीदारी' सबसे बेहतर रणनीति होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 11, 2023 पर 1:14 PM
Top trading ideas : 3-4 हफ्तों में ही करना चाहते हैं छप्परफाड़ कमाई तो इन स्टॉक्स पर लगाएं दांव
Top trading ideas: स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज में 158 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 188-210 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। इस स्टॉक में 3-4 हफ्तों में ही 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है

Top trading ideas : 8 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी 19800 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। मेटल को छोड़कर अधिकांश सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे। जिसके चलते निफ्टी 7 हफ्तों के हाई पर बंद हुआ था। बाजार जानकारों का कहना कि अब अगर निफ्टी 19700-19800 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें हमें जल्द ही 20000 की स्तर देखने को मिल सकता है। नीचे की तरफ इसके लिए 19600-19500 पर सपोर्ट है।

पिछले हफ्ते निफ्टी 50 इंडेक्स 2 फीसदी उछला। ये जून के बाद की सबसे बड़ी वीकली रैली है। निफ्टी ने लगातार दूसरे हफ्ते भारी वॉल्यूम के साथ एक मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। इसके अलावा इसने हायर हाई, हायर लो का गठन जारी रखा। निफ्टी के पिछले हफ्ते के दौरान 19450-19500 के जोन में बड़ा सपोर्ट था।

एंजेल वन के ओशो कृष्ण ने कहा, "तकनीकी रूप से, निफ्टी का लक्ष्य अब 20000 अंक के स्तर को हासिल करना है। मौजूदा तेजी को देखते हुए तेजड़ियों के लिए इसे हासिल करना मुश्किल नहीं होगा।" ओशो के मुताबिक निफ्टी के लिए अब 19700 पर तत्काल सपोर्ट है। वहीं, 19600-19500 पर अगले बड़े सपोर्ट हैं। बाजार में उत्साह का माहौल है। इस समय 'गिरावट पर खरीदारी' सबसे बेहतर रणनीति होगी।

आइए एक्सपर्ट्स के सुझाए ऐसे 10 शेयरों पर डालतें हैं एक नजर जिनमें अगले तीन-चार हफ्तों में मिल सकता है डबल डिजिट रिटर्न

सब समाचार

+ और भी पढ़ें