Top trading ideas: बाजार ने 21 जुलाई को खत्म हुए लगातार चौथे हफ्ते में तेजी बरकरार रखी। हालांकि इंफोसिस के नतीजों के बाद टेक शेयरों में आए बिकवाली के दबाव के कारण तेजी थमती दिखी। लेकिन कुल मिलाकर मार्केट में तेजी धारणा कायम रही। पिछले कारोबारी सत्र में एफएमसीजी शेयरों और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी बाजार सेंटीमेंट को चोट पहुंचाई। पिछले हफ्ते के दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स 20,000 अंक के मनोवैज्ञानिक लेवल से कुछ अंकों से चूक गया। फिर भी ये लगभग 1 फीसदी की बढ़त के साथ 19745 पर बंद हुआ। ये साप्ताहिक आधार पर रिकॉर्ड क्लोजिंग थी। डेली चार्ट पर इसने लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया जो ऊपर स्तर पर बिकवाली के दबाव का संकेत है।