Get App

Top trading ideas: 15 दिनों में ही करना चाहते हैं छप्परफाड़ कमाई तो इन 10 स्टॉक्स पर लगाएं दांव

Top trading ideas: बाजार में बनी लगातार तेजी को देखते हुए शुक्रवार का करेक्शन अपेक्षित था। किसी भी बाजार लगातार लंबे समय तक तेजी कायम रहने की संभावना नहीं रहती। बाजार जानकारों का मानना है कि इस तरह के रुक-रुक कर होने वाले करेक्शन बाजार को स्वस्थ बनाते हैं। निकट की अवधि में बाजार में कंसोलीडेशन और रेंज बाउंड कारोबार जारी रह सकता है। 19600-19500 के स्तर पर मार्केट के लिए मजबूत सपोर्ट है

Curated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 24, 2023 पर 12:27 PM
Top trading ideas: 15 दिनों में ही करना चाहते हैं छप्परफाड़ कमाई तो इन 10 स्टॉक्स पर लगाएं दांव
Top trading ideas: बीईएमएल में 1590 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 1770-1840 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 9 फीसदी रिटर्न मिल सकता है

Top trading ideas: बाजार ने 21 जुलाई को खत्म हुए लगातार चौथे हफ्ते में तेजी बरकरार रखी। हालांकि इंफोसिस के नतीजों के बाद टेक शेयरों में आए बिकवाली के दबाव के कारण तेजी थमती दिखी। लेकिन कुल मिलाकर मार्केट में तेजी धारणा कायम रही। पिछले कारोबारी सत्र में एफएमसीजी शेयरों और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी बाजार सेंटीमेंट को चोट पहुंचाई। पिछले हफ्ते के दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स 20,000 अंक के मनोवैज्ञानिक लेवल से कुछ अंकों से चूक गया। फिर भी ये लगभग 1 फीसदी की बढ़त के साथ 19745 पर बंद हुआ। ये साप्ताहिक आधार पर रिकॉर्ड क्लोजिंग थी। डेली चार्ट पर इसने लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया जो ऊपर स्तर पर बिकवाली के दबाव का संकेत है।

शुक्रवार का करेक्शन था अपेक्षित

बाजार में बनी लगातार तेजी को देखते हुए शुक्रवार का करेक्शन अपेक्षित था। किसी भी बाजार लगातार लंबे समय तक तेजी कायम रहने की संभावना नहीं रहती। बाजार जानकारों का मानना है कि इस तरह के रुक-रुक कर होने वाले करेक्शन बाजार को स्वस्थ बनाते हैं। उम्मीद के मुताबिक, भारतीय बाजार का वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स अपने ऐतिहासिक निचले स्तर के करीब है।

बाजार में कंसोलीडेशन और रेंज बाउंड कारोबार की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें