Top Trading Ideas: बाजार में आज कंसोलिडेशन का मूड दिख रहा है। निफ्टी 24600 के करीब कारोबार कर रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप भी आज एक छोटी रेंज में है। वहीं INDIA VIX ढ़ाई परसेंट फिसला है। रियल्टी शेयरों में आज मुनाफावसूली देखने को मिला। सवा परसेंट से ज्यादा इंडेक्स चढ़ा । वहीं सरकारी बैंक और मेटल शेयरों में भी दबाव देखने को मिली। दूसरी ओर कैपिटल गुड्स और ऑटो शेयरों में आज खरीदारी का मूड है। आटो शेयरों में ज्यादा तेजी देखने को मिल रहा। इंडेक्स करीब आधा परसेंट मजबूत हुआ। ब्रोकरेज की बुलिश रिपोर्ट से टाटा मोटर्स करीब 2 परसेंट ऊपर चढ़ा। चुनिंदा IT, मेटल शेयरों में भी खरीदारी रही। दूसरी ओर रियल्टी में मुनाफासूली और सरकारी बैंकों पर दबाव रहा। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।