निफ्टी 50 इंडेक्स अपने 20-डे, 50-डे और यहां तक कि 100-डे EMA से नीचे आ गया है। यह बढ़ती कमजोरी का संकेत है। इंडेक्स अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए जूझ रहा है। यह बात SBI Securities में वाइस प्रेसिडेंट और टेक्निकल व डेरिवेटिव रिसर्च डेस्क के हेड सुदीप शाह ने कही है। बैंक निफ्टी को लेकर उन्होंने कहा कि यह इंडेक्स भी अपने 20-डे और 50-डे EMA, दोनों से नीचे कारोबार कर रहा है। निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स भी बिकवाली के दबाव से अछूते नहीं हैं। शाह ने और क्या एक्सपर्ट एडवाइस दी और नए शुरू हो रहे सप्ताह में उनके टॉप स्टॉक आइडिया क्या हैं, आइए जानते हैं...
