Get App

नए हफ्ते के लिए ये 2 शेयर SBI Securities के सुदीप शाह की टॉप चॉइस, 2 शेयरों को बेचने की सलाह

मार्केट में गिरावट कई फैक्टर्स के चलते है, जैसे कि भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत की प्रगति को लेकर नई चिंताएं, विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली, कंपनियों की निराशाजनक तिमाही इनकम। Bank Nifty ने जुलाई महीने की क्लोजिंग निगेटिव नोट पर की

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 03, 2025 पर 11:44 AM
नए हफ्ते के लिए ये 2 शेयर SBI Securities के सुदीप शाह की टॉप चॉइस, 2 शेयरों को बेचने की सलाह
बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी लगातार 5वें हफ्ते गिरावट में बंद हुआ।

निफ्टी 50 इंडेक्स अपने 20-डे, 50-डे और यहां तक कि 100-डे EMA से नीचे आ गया है। यह बढ़ती कमजोरी का संकेत है। इंडेक्स अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए जूझ रहा है। यह बात SBI Securities में वाइस प्रेसिडेंट और टेक्निकल व डेरिवेटिव रिसर्च डेस्क के हेड सुदीप शाह ने कही है। बैंक निफ्टी को लेकर उन्होंने कहा कि यह इंडेक्स भी अपने 20-डे और 50-डे EMA, दोनों से नीचे कारोबार कर रहा है। निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स भी बिकवाली के दबाव से अछूते नहीं हैं। शाह ने और क्या एक्सपर्ट एडवाइस दी और नए शुरू हो रहे सप्ताह में उनके टॉप स्टॉक आइडिया क्या हैं, आइए जानते हैं...

क्या आपको लगता है कि आने वाले हफ्ते में निफ्टी आसानी से अपने 200-डे EMA से नीचे आ जाएगा?

बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी लगातार 5वें हफ्ते गिरावट में बंद हुआ। यह अगस्त 2023 के बाद से गिरावट का सबसे लंबा सिलसिला है। चिंता की बात यह है कि वीकली चार्ट पर लॉन्ग अपर शैडो वाली बेयरिश कैंडल लगातार बन रही हैं। यह पैटर्न उच्च स्तरों पर रिजेक्शन का एक क्लासिक साइन है। कई बार ऊपर चढ़ने की कोशिशों के बावजूद इंडेक्स अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए जूझ रहा है, हर बार उसे बिकवाली के दबाव का सामना करना पड़ा है।

निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स भी बिकवाली के दबाव से अछूते नहीं हैं। मार्केट में गिरावट कई फैक्टर्स के चलते है, जैसे कि भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत की प्रगति को लेकर नई चिंताएं, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की ओर से लगातार बिकवाली, कंपनियों की निराशाजनक तिमाही इनकम।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें