Get App

नए हफ्ते के लिए ये 2 शेयर SBI Securities के सुदीप शाह की टॉप चॉइस, निकट भविष्य में 25500 और 25700 के स्तरों को टेस्ट कर सकता है निफ्टी

सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में बुल्स ने कमान संभाली और निफ्टी 1.59% के वीकली गेन के साथ 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर बंद हुआ। निफ्टी के महत्वपूर्ण स्तरों की बात करें तो 24,880–24,850 का जोन इमीडिएट सपोर्ट के तौर पर काम करेगा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 22, 2025 पर 4:51 PM
नए हफ्ते के लिए ये 2 शेयर SBI Securities के सुदीप शाह की टॉप चॉइस, निकट भविष्य में 25500 और 25700 के स्तरों को टेस्ट कर सकता है निफ्टी
निफ्टी सप्ताह के उच्चतम स्तर के पास बंद हुआ, जो कि बुलिश सेंटिमेंट को और बल देता है।

बैंक निफ्टी में मोमेंटम अभी भी मजबूत है और इसे खासकर प्राइवेट सेक्टर के बैंक लीड कर रहे हैं। वहीं निफ्टी 25,500 और 25,700 के स्तरों को निकट भविष्य में टेस्ट कर सकता है। ऐसा मानना है SBI Securities में डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और टेक्निकल व डेरिवेटिव रिसर्च डेस्क के हेड सुदीप शाह का। उन्होंने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि चार्ट के स्ट्रक्चर और मोमेंटम इंडिकेटर्स में सुधार को देखते हुए, बैंक निफ्टी निकट भविष्य में अपनी तेजी को जारी रख सकता है। यह 56,800 के स्तर को टेस्ट कर सकता है और 57,500 तक भी जा सकता है। शाह ने और क्या एक्सपर्ट एडवाइस दी और नए शुरू हो रहे सप्ताह में उनके टॉप स्टॉक आइडिया क्या हैं, आइए जानते हैं...

क्या आपको लगता है कि नए शुरू हो रहे सप्ताह में निफ्टी 25222 के पिछले सप्ताह के उच्च स्तर को पार करेगा और उसके ऊपर टिकेगा?

पिछले 28 ट्रेडिंग सेशंस में निफ्टी 25222 से 24,462 की एक नैरो रेंज में फंसा रहा है। इनमें से 16 सेशंस में गैप-अप या गैप-डाउन ओपनिंग देखी गई। इसका मतलब है कि भले ही इंडेक्स एक दायरे में ही रहा हो, लेकिन दिनभर की ट्रेडिंग में अस्थिरता बनी रही। इस उतार-चढ़ाव वाले लेकिन सीमित दायरे में हुए मूवमेंट ने डायरेक्शनल ट्रेड्स के मौके कम ही दिए हैं। इसके चलते ट्रेडर्स सतर्क बने हुए हैं।

हालांकि, सप्ताह के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में बुल्स ने कमान संभाली और निफ्टी 1.59% के वीकली गेन के साथ 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर बंद हुआ। निफ्टी सप्ताह के उच्चतम स्तर के पास बंद हुआ, जो कि बुलिश सेंटिमेंट को और बल देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें