बैंक निफ्टी में मोमेंटम अभी भी मजबूत है और इसे खासकर प्राइवेट सेक्टर के बैंक लीड कर रहे हैं। वहीं निफ्टी 25,500 और 25,700 के स्तरों को निकट भविष्य में टेस्ट कर सकता है। ऐसा मानना है SBI Securities में डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और टेक्निकल व डेरिवेटिव रिसर्च डेस्क के हेड सुदीप शाह का। उन्होंने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि चार्ट के स्ट्रक्चर और मोमेंटम इंडिकेटर्स में सुधार को देखते हुए, बैंक निफ्टी निकट भविष्य में अपनी तेजी को जारी रख सकता है। यह 56,800 के स्तर को टेस्ट कर सकता है और 57,500 तक भी जा सकता है। शाह ने और क्या एक्सपर्ट एडवाइस दी और नए शुरू हो रहे सप्ताह में उनके टॉप स्टॉक आइडिया क्या हैं, आइए जानते हैं...