Get App

फार्मा सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी डील, Torrent Pharma इतने समय में खरीद लेगी JB Pharma

देश की फार्मा इंडस्ट्री में दूसरी सबसे बड़ी डील होने वाली है। यह डील टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma) और जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स (JB Chemicals and Pharmaceuticals) के बीच होगी। इस डील के तहत जेबी फार्मा को टोरेंट फार्मा खरीद लेगी। जानिए इस सौदे के बारे में और डिटेल और इसके तहत बात कहां तक आगे बढ़ चुकी है और टोरेंट फार्मा कब कितनी हिस्सेदारी खरीदेगी?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 01, 2025 पर 8:50 AM
फार्मा सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी डील, Torrent Pharma इतने समय में खरीद लेगी JB Pharma
दिग्गज फार्मा कंपनी टोरेंट फार्मा ने उम्मीद जताई है कि 15 से 18 महीने में जेबी केमिकल्स एंड फार्मा (JB Pharma) के अधिग्रहण का काम पूरा हो जाएगा। यह सौदा करीब ₹19500 करोड़ का है जोकि भारतीय फार्मा इंडस्ट्री की दूसरी सबसे बड़ी डील साबित होने वाली है।

दिग्गज फार्मा कंपनी टोरेंट फार्मा ने उम्मीद जताई है कि 15 से 18 महीने में जेबी केमिकल्स एंड फार्मा (JB Pharma) के अधिग्रहण का काम पूरा हो जाएगा। यह सौदा करीब ₹19500 करोड़ का है जोकि भारतीय फार्मा इंडस्ट्री की दूसरी सबसे बड़ी डील साबित होने वाली है। हालांकि यह सौदा एक ही चरण में नहीं होगा बल्कि पहले तो टोरेंट फार्मा इसकी प्रमोटर वैश्विक इंवेस्टमेंट फर्म Tau Investment Holdings Pte Ltd से जेबी फार्मा की 46.39% हिस्सेदारी खरीदेगी। यह खरीदारी ₹11,917 करोड़ में होगी। इसके बाद कुछ एंप्लॉयीज से प्रति शेयर ₹1600 के भाव पर ₹719 करोड़ में 2.80% हिस्सेदारी की खरीदारी होगी। इन दोनों के बाद टोरेंट फार्मा पब्लिक शेयरहोल्डर्स से ₹1,639.18 के भाव पर ₹6,842.8 करोड़ में 26% हिस्सेदारी की खरीदारी के लिए ओपन ऑफर लाएगी।

JB Pharma के शेयरहोल्डर्स को मिलेंगे Torrent Pharma के इतने शेयर

टोरेंट फार्मा ने एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया है कि कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI), सेबी और स्टॉक एक्सचेंजों से मंजूरी पर जेबी फार्मा की खरीदारी का समय निर्भर है। हालांकि फार्मा कंपनी ने 15-18 महीने का समय लगने की उम्मीद जताई है। शेयर अधिग्रहण पूरा होने के बाद जेबी केमिकल्स को टोरेंट फार्मा में मिला जाएगा और जेबी फार्मा के शेयरहोल्डर्स को 100 शेयर के बदले में टोरेंट फार्मा के 51 शेयर मिलेंगे।

डील से क्या होगा टोरेंट फार्मा को फायदा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें