फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma) की गुजरात में स्थित छत्राल यूनिट की जांच के नतीजे आ गए हैं। अमेरिकी हेल्थ रेगुलेटर USFDA ने इस प्लांट की पिछले साल 5 दिसंबर से 11 दिसंबर के बीच जांच की थी और इस जांच में अमेरिकी दवा नियामक ने जो भी चीजें पाई, उसके आधार पर पांच ऑब्जर्वेशंस जारी किए हैं। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) ने इसे फॉर्म 483 में जारी किया है और सीएनबीसी-टीवी18 के मुताबिक इसमें टोरेंट फार्मा की सेहत को लेकर निगेटिव बाते हैं।