Torrent Power shares price: टोरेंट पावर के शेयरों में 7 जून को शुरुआती कारोबार में 9 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। कंपनी ने तीन पंप स्टोरेज हाइड्रो परियोजनाओं (pumped storage hydro projects) के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस खबर के चलते आज ये शेयर जोश में रहा है। टोरेंट पावर ने महाराष्ट्र राज्य में 5700 मेगावाट क्षमता की तीन पंप स्टोरेज हाइड्रो प्रोजेक्ट्स की स्थापना के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 27000 करोड़ रुपए का निवेश होगा। प्रोजेक्ट की निर्माण अवधि के दौरान लगभग 13500 लोगों को रोजगार मिलेगा। इस प्रोजेक्ट के 5 साल में पूरे होने की संभावना है।