Torrent Pharma Share Price: टोरेंट ग्रुप (Torrent Group) की दिग्गज एमएनसी फार्मा कंरनी टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma) डर्मेटोलॉजी की दिग्गज कंपनी क्यूरेश्यो हेल्थकेयर (Curatio Healthcare) को खरीदेगी। इस खरीदारी के बाद टोरेंट का डर्मेटो फील्ड में हिस्सेदारी बढ़ेगी और इस सेग्मेंट में वह 21वें स्थान से 10वें स्थान पर आ जाएगी।