Get App

Torrent Pharma Share Price: एक डील ने बढ़ाई शेयरों में हलचल, मुनाफे के लिए अपनाएं यह स्ट्रेटजी

Torrent Pharma Share Price: एक सौदे के चलते टोरेंट के शेयर फिसल गए लेकिन फिर इसमें खरीदारी का मजबूत रूझान दिख रहा

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 29, 2022 पर 4:01 PM
Torrent Pharma Share Price: एक डील ने बढ़ाई शेयरों में हलचल, मुनाफे के लिए अपनाएं यह स्ट्रेटजी
Torrent Pharma क्यूरेश्यो को 2 हजार करोड़ रुपये में खरीदेगी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इससे पहले जो सौदे किए हैं, उसके मुकाबले यह महंगा है लेकिन कंपनी को पोर्टफोलियो में तगड़ा क्रॉस लीवरेज मिलेगा।

Torrent Pharma Share Price: टोरेंट ग्रुप (Torrent Group) की दिग्गज एमएनसी फार्मा कंरनी टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma) डर्मेटोलॉजी की दिग्गज कंपनी क्यूरेश्यो हेल्थकेयर (Curatio Healthcare) को खरीदेगी। इस खरीदारी के बाद टोरेंट का डर्मेटो फील्ड में हिस्सेदारी बढ़ेगी और इस सेग्मेंट में वह 21वें स्थान से 10वें स्थान पर आ जाएगी।

हालांकि शुरुआत में इस सौदे को लेकर कल बुधवार को निवेशकों का निगेटिव रूझान दिखा था लेकिन फिर यह संभला और खरीदारी बढ़ी। इसके शेयरों में खरीदारी का रूझान दिख रहा है। बुधवार को सुबह 09:30 बजे टूटकर यह बीएसई पर 1476.70 रुपये पर आ गया था लेकिन फिर यह संभला और आज बीएसई पर 1549 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है। इस सौदे को लेकर घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का रूझान पॉजिटिव है और 1771 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है।

Google Search में आपका पर्सनल फोन नंबर दिखने पर तुरंत मिलेगा एलर्ट, आने वाले हैं ये खास तगड़े फीचर्स

सौदे को लेकर क्या हैं पॉजिटिव और निगेटिव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें