Trade setup : कल बाजार में एक दिन की तेजी के बाद कंसोलीडेशन देखने को मिला। 27 अगस्त को बेंचमार्क इंडेक्स पॉजिटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुए। निफ्टी ने लगातार नौवें दिन अपनी तेजी की यात्रा जारी रखी, जबकि अहम मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई और एमएसीडी ने तेजी का रुझान बनाए रखा। मार्केट एक्सपर्ट्स की राय है कि बाजार में आगे भी कंसोलीडेशन की उम्मीद है। लेकिन जब तक निफ्टी 50 क्लोजिंग बेसिस पर 25,000 से ऊपर बना रहता है, तब तक 25,100-25,200 रेंज पर नज़र रखनी चाहिए। निफ्टी के लिए 24,950 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट बना हुआ है।
