Get App

Trade setup for today : बाजार में कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, निफ्टी के लिए 24400-24300 पर नजर आ रहा सपोर्ट

Trade setup : बाजार जानकारों का कहना है कि जब तक निफ्टी 24,500-24,550 जोन से ऊपर बना रहता है, तब तक आने वाले सत्रों में कंसोलीडेशन के बीच 24,700-24,800 की ओर बढ़ने की संभावना है। निफ्टी के लिए 24,400-24,300 के रेंज में सपोर्ट बने रहने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 20, 2024 पर 8:31 AM
Trade setup for today : बाजार में कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, निफ्टी के लिए 24400-24300 पर नजर आ रहा सपोर्ट
Trade setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 19 अगस्त को गिरकर 1.17 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.31 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है

Trade setup : निफ्टी ने कल 19 अगस्त को दिन की शुरुआत करीब 100 अंकों की बढ़त के साथ की लेकिन कारोबारी सत्र के अधिकांश समय में यह कंसोलीडेट ही होता रहा। कारोबारी सत्र के अंत में यह हल्की बढ़त के साथ सपाट बंद हुआ। अह जब तक इंडेक्स 24,500-24,550 के ऊपर बना रहेगा तब तक आने वाले सत्रों में कंसोलीडेशन के बीच 24,700-24,800 की ओर बढ़ने की संभावना बनी हुआ है। जबकि नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 24,400-24,300 के जोन में सपोर्ट दिख रहा है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें