Trade setup : निफ्टी ने कल 19 अगस्त को दिन की शुरुआत करीब 100 अंकों की बढ़त के साथ की लेकिन कारोबारी सत्र के अधिकांश समय में यह कंसोलीडेट ही होता रहा। कारोबारी सत्र के अंत में यह हल्की बढ़त के साथ सपाट बंद हुआ। अह जब तक इंडेक्स 24,500-24,550 के ऊपर बना रहेगा तब तक आने वाले सत्रों में कंसोलीडेशन के बीच 24,700-24,800 की ओर बढ़ने की संभावना बनी हुआ है। जबकि नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 24,400-24,300 के जोन में सपोर्ट दिख रहा है।
