शेयर बाजार में 3 अक्टूबर को 2 पर्सेंट से भी ज्यादा की गिरावट रही और निफ्टी 50 सूचकांक 25,250 के लेवल पर पहुंच गया। निफ्टी 50 शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज और सपोर्ट ट्रेंडलाइन से नीचे चला गया, जिससे एक्सपर्ट्स यह अनुमान लगा रहे हैं कि आगामी सेशन में और करेक्शन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। 25,100-25,000 की रेंज गिरावट की दिशा में अहम सपोर्ट एरिया है और सूचकांक में इससे नीचे गिरावट होने पर बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है। रिकवरी की स्थिति में 25,400-25,500 की रेंज में बाधा देखने को मिल सकती है। यहां हम आपको कुछ अहम प्वाइंट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, ताकि आपको ट्रेड करने में सहूलियत हो सके।
