Get App

Trade Setup for December 26: क्रिसमस के बाद किस तरफ बढ़ेगा मार्केट? चार्ट से मिल रहे ये संकेत, ये शेयर जोड़ें वॉचलिस्ट में

Trade Setup for December 26: इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 23 दिसंबर को निफ्टी में तेजी दिखी लेकिन यह रुझान कायम नहीं रह पाया। अगले कारोबारी दिन या क्रिसमस के एक दिन पहले 24 दिसंबर को यह 23750 के नीचे बंद हुआ। कारोबार की शुरुआत ग्रीन हुई थी लेकिन 23900 के आस-पास बिकवाली के दबाव ने मार्केट को तोड़ दिया। इसके चलते यह नीचे आकर रेड जोन में बंद हुआ

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 25, 2024 पर 10:55 PM
Trade Setup for December 26: क्रिसमस के बाद किस तरफ बढ़ेगा मार्केट? चार्ट से मिल रहे ये संकेत, ये शेयर जोड़ें वॉचलिस्ट में
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि नियर टर्म में मार्केट कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे और बजट से तय होगा। हालांकि उन्होंने मजबूत डॉलर, हाई बॉन्ड यील्ड और रेट कट से जुड़ी चिंताओं को लेकर सतर्क किया।

Trade Setup for December 26: इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 23 दिसंबर को निफ्टी में तेजी दिखी लेकिन यह रुझान कायम नहीं रह पाया। अगले कारोबारी दिन या क्रिसमस के एक दिन पहले 24 दिसंबर को यह 23750 के नीचे बंद हुआ। कारोबार की शुरुआत ग्रीन हुई थी लेकिन 23900 के आस-पास बिकवाली के दबाव ने मार्केट को तोड़ दिया। इसके चलते यह नीचे आकर रेड जोन में बंद हुआ। विदेशी निवेशक अभी भी खरीदारी से अधिक बिकवाली कर रहे हैं जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक मंगलवार को नेट बायर्स रहे। सेक्टरवाइज बात करें तो मेटल शेयरों ने मार्केट को नीचे खींचा जबकि ऑटो स्टॉक्स में मिला-जुला रुझान दिखा। स्टॉकवाइज बात करें तो टाटा कैपिटल के आईपीओ की रिपोर्ट्स पर टाटा ग्रुप के शेयर 13 फीसदी तक उछल गए।

अब आगे क्या है रुझान?

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि नियर टर्म में मार्केट कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे और बजट से तय होगा। हालांकि उन्होंने मजबूत डॉलर, हाई बॉन्ड यील्ड और रेट कट से जुड़ी चिंताओं को लेकर सतर्क किया। सैम्को सिक्योरिटीज के ओम मेहरा के मुताबिक अपसाइड इसे 23,870 के लेवल पर तगड़ा रेजिस्टेंस झेलना पड़ रहा है। वहीं डाउनसाइड अगर 23,535 का लेवल ब्रेक होता है तो यह 23,300 तक आ सकता है। लेकिन ओम के मुताबिक इंडिया वीआईएक्स नरम पड़ा है और 13.18 पर आ गया है जिससे शॉर्ट टर्म में तेजी की गुंजाइश बनी है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,900-24,000 के करीब रेजिस्टेंस है जबकि डाउनसाइड इसे 23,500 के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है। अब निफ्टी बैंक की बात करें तो मंगलवार को मंथली एक्सपायरी पर यह एक छोटे से रेंज 51,382-51,137 में ऊपर-नीचे होता रहा। मेहरा के मुताबिक डेली आरएसआई ओवरसोल्ड जोन में बना हुआ है जिससे इसमें शॉर्ट टर्म रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं। उनका मानना है कि अगर यह 51800 के अहम रेजिस्टेंस लेवल को पार करता है और इसके ऊपर बंद होता है तो तगड़ी रैली दिख सकती है लेकिन अगर नीचे 50,750 के लेवल को ब्रेक करता है तो भारी गिरावट दिख सकती है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें