Trade Setup for December 26: इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 23 दिसंबर को निफ्टी में तेजी दिखी लेकिन यह रुझान कायम नहीं रह पाया। अगले कारोबारी दिन या क्रिसमस के एक दिन पहले 24 दिसंबर को यह 23750 के नीचे बंद हुआ। कारोबार की शुरुआत ग्रीन हुई थी लेकिन 23900 के आस-पास बिकवाली के दबाव ने मार्केट को तोड़ दिया। इसके चलते यह नीचे आकर रेड जोन में बंद हुआ। विदेशी निवेशक अभी भी खरीदारी से अधिक बिकवाली कर रहे हैं जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक मंगलवार को नेट बायर्स रहे। सेक्टरवाइज बात करें तो मेटल शेयरों ने मार्केट को नीचे खींचा जबकि ऑटो स्टॉक्स में मिला-जुला रुझान दिखा। स्टॉकवाइज बात करें तो टाटा कैपिटल के आईपीओ की रिपोर्ट्स पर टाटा ग्रुप के शेयर 13 फीसदी तक उछल गए।
