बीते हफ्ते निफ्टी 50 (Nifty 50) में लगातार तीन सत्रों में गिरावट का ट्रेंड रहा। शेयर बाजार में कुल मिलाकर ट्रेंड बेयरिश है और इंडेक्स सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे हैं। अगर 10 जनवरी यानी शुक्रवार का लेवल (23,350) टूट जाता है, निफ्टी 50 नवंबर के निचले स्तर 23,263 की तरफ बढ़ सकता है, जबकि इसके बाद यह 23,000 की तरफ बढ़ेगा। बहरहाल, एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऊपर की तरफ निफ्टी की रेंज 23,600-23,700 हो सकती है।
