Get App

Trade setup for March 17: सोमवार को बाजार खुलने पर पकड़ने हैं मुनाफे वाले सौदे, तो इन बातों का रखें ध्यान

सभी की निगाहें 19 मार्च को अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग पर टिकी हैं। फेड के कमेंट्स बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण होंगे। देश के अंदर मार्केट पार्टिसिपेंट्स विदेशी संस्थागत निवेशकों की गतिविधि पर बारीकी से नजर रखेंगे

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Mar 16, 2025 पर 4:18 PM
Trade setup for March 17: सोमवार को बाजार खुलने पर पकड़ने हैं मुनाफे वाले सौदे, तो इन बातों का रखें ध्यान
गुरुवार को निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 ने सेशन की क्लोजिंग नुकसान के साथ की।

पिछले कुछ सत्रों में इंट्राडे लो से शानदार रिकवरी देखने के बाद, निफ्टी 50 इंडेक्स गुरुवार को उतार-चढ़ाव के बीच कमजोर हो गया और 22,400 से नीचे बंद हुआ। सकारात्मक रुख के साथ खुलने के बावजूद, बाजार उच्च स्तर को बनाए रखने में नाकाम रहा। शुक्रवार को शेयर बाजार होली के चलते बंद थे। बीते सप्ताह निफ्टी में लगभग 1% की गिरावट दिखी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 ने सेशन की क्लोजिंग नुकसान के साथ की। निफ्टी बैंक ने लगातार 47,840 के स्तर का बचाव किया और गुरुवार को 48,000 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा।

अब सभी की निगाहें 19 मार्च को अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग पर टिकी हैं। फेड के कमेंट्स बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण होंगे। देश के अंदर मार्केट पार्टिसिपेंट्स विदेशी संस्थागत निवेशकों की गतिविधि पर बारीकी से नजर रखेंगे। उनकी ओर से भारतीय शेयरों में बिकवाली लगातार जारी है।

चार्ट पर क्या संकेत दे रहा है निफ्टी 50

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि पिछले तीन दिनों से, निफ्टी काफी हद तक 22,350-22,550 की रेंज के अंदर बना हुआ है। 22,550 से ऊपर की निर्णायक चाल शॉर्ट टर्म में मीनिंगफुल रैली को गति दे सकती है। इसके विपरीत, 22,350 से नीचे की निर्णायक गिरावट शॉर्ट टर्म में सेंटिमेंट को कमजोर कर सकती है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी के मुताबिक, बाधा या 22,600 की अपर रेंज से ऊपर की निर्णायक बढ़त शॉर्ट टर्म में 23,000 के स्तर की ओर नए सिरे से खरीदारी का उत्साह पैदा कर सकती है। हालांकि, 22,300 की लोअर रेंज से नीचे कोई भी कमजोरी इंडेक्स को 22,000 के अगले सपोर्ट लेवल तक नीचे खींच सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें