Get App

Trade Setup: सोमवार को बाजार खुलने से पहले जान लें ये 15 चीजें, मुनाफा कमाने में मिल सकती है मदद

Trade setup: सोमवार को बाजार खुलने से पहले जानिए वे 15 अहम संकेत जो आपको मुनाफे वाला ट्रेड दिला सकते हैं। Nifty ने रिकवरी दिखाई, जबकि ऑप्शन डेटा, PCR ( Put-Call Ratio) और चार्ट पैटर्न मजबूत ट्रेंड की ओर इशारा कर रहे हैं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 25, 2025 पर 10:07 PM
Trade Setup: सोमवार को बाजार खुलने से पहले जान लें ये 15 चीजें, मुनाफा कमाने में मिल सकती है मदद
Nifty 50 में 23 मई को करीब 1 प्रतिशत की मजबूत रिकवरी देखी गई।

Trade Setup: Nifty 50 में 23 मई को करीब 1 प्रतिशत की मजबूत रिकवरी देखी गई, जिससे लगातार पांच सत्रों की गिरावट पर विराम लगा। इंडेक्स 24,850 के महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस स्तर पर बंद हुआ और 10-दिवसीय एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) से ऊपर निकल गया।

वीकली चार्ट पर यह सभी प्रमुख मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो लॉन्ग टर्म ट्रेंड के सकारात्मक रहने का संकेत है। विश्लेषकों के अनुसार, इंडेक्स अगर 24,700 के स्तर को बनाए रखता है, तो 25,000 से 25,200 तक की तेजी संभव है। हालांकि, 24,460 का स्तर प्रमुख सपोर्ट बना हुआ है।

आइए जानते हैं 15 प्रमुख डेटा प्वाइंट्स के बारे में, जो आपको सोमवार (26 मई) को मुनाफे वाला ट्रेड दिलाने में मदद कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें