Get App

Trade setup for Monday: ओपनिंग बेल से पहले इन आंकड़ों के बारे में जानना जरूरी

कुछ दिनों के करेक्शन के बाद 1 नवंबर को निफ्टी 50 में तेजी देखने को मिली। निफ्टी सूचकांक में 0.5 पर्सेंट की बढ़त रही और यह 24,300 के ऊपर बंद हुआ। जानकारों के मुताबिक, निफ्टी अगर 24,800 के ऊपर बंद नहीं होता है, तो इसमें तेजी का निर्णायक ट्रेंड देखने को नहीं मिलेगा। ऐसा नहीं होने पर बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर सकता है और तात्कालिक रेजिस्टेंस लेवल 24,450-24,500 के दायरे में रह सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 03, 2024 पर 10:22 PM
Trade setup for Monday: ओपनिंग बेल से पहले इन आंकड़ों के बारे में जानना जरूरी
कुछ दिनों के करेक्शन के बाद 1 नवंबर को निफ्टी 50 में तेजी देखने को मिली।

कुछ दिनों के करेक्शन के बाद 1 नवंबर को निफ्टी 50 में तेजी देखने को मिली। निफ्टी सूचकांक में 0.5 पर्सेंट की बढ़त रही और यह 24,300 के ऊपर बंद हुआ। जानकारों के मुताबिक, निफ्टी अगर 24,800 के ऊपर बंद नहीं होता है, तो इसमें तेजी का निर्णायक ट्रेंड देखने को नहीं मिलेगा। ऐसा नहीं होने पर बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर सकता है और तात्कालिक रेजिस्टेंस लेवल 24,450-24,500 के दायरे में रह सकता है।

1) निफ्टी 50 के लिए अहम लेवल (24,304)

पिवट प्वाइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस: 24,312, 24,372 और 24,406

पिवट प्वाइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 24,284, 24,263, और 24,230

सब समाचार

+ और भी पढ़ें