Get App

Trade setup for today : मंदड़ियों की पकड़ मजबूत, निफ्टी में 23000 का सपोर्ट टूटने पर 22800 तक बढ़ सकती है गिरावट

Nifty Trade setup बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी इंडेक्स निर्णायक रूप से 23,000 के स्तर को तोड़ता है तो गिरावट 22,800 (जनवरी के निचले स्तर के निकट) तक बढ़ सकती है,लेकिन यदि इसमें उछाल आता है, तो 23,300 के ऊपरी स्तर पर अगला रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 12, 2025 पर 8:17 AM
Trade setup for today : मंदड़ियों की पकड़ मजबूत, निफ्टी में 23000 का सपोर्ट टूटने पर 22800 तक बढ़ सकती है गिरावट
Trade Setup : वोलैटिलिटी इंडेक्स,इंडिया VIX 2.94 फीसदी बढ़कर 14.87 के स्तर पर पहुंच गया। इससे तेजड़ियों के लिए और अधिक परेशानी बढ़ गई है

Market Trade setup : 11 फरवरी को बेयर्स ने और अधिक मजबूती हासिल की। इससे बेंचमार्क निफ्टी बोलिंगर बैंड की मिडलाइन से नीचे आ गया। साथ ही यह 3 फरवरी के निचले स्तर से भी नीचे चला गया। अमेरिकी टैरिफ से जुड़ी चिंताओं के कारण इंडेक्स में 1.3 फीसदी की गिरावट आई,जिससे हायर हाईज-लोअर लोज फॉर्मेशन बेअसर हो गया। इससे आगे और कमजोरी आने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी इंडेक्स निर्णायक रूप से 23,000 के स्तर को तोड़ता है तो गिरावट 22,800 (जनवरी के निचले स्तर के निकट) तक बढ़ सकती है,लेकिन यदि इसमें उछाल आता है, तो 23,300 के ऊपरी स्तर पर अगला रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें