Market Trade setup : 11 फरवरी को बेयर्स ने और अधिक मजबूती हासिल की। इससे बेंचमार्क निफ्टी बोलिंगर बैंड की मिडलाइन से नीचे आ गया। साथ ही यह 3 फरवरी के निचले स्तर से भी नीचे चला गया। अमेरिकी टैरिफ से जुड़ी चिंताओं के कारण इंडेक्स में 1.3 फीसदी की गिरावट आई,जिससे हायर हाईज-लोअर लोज फॉर्मेशन बेअसर हो गया। इससे आगे और कमजोरी आने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी इंडेक्स निर्णायक रूप से 23,000 के स्तर को तोड़ता है तो गिरावट 22,800 (जनवरी के निचले स्तर के निकट) तक बढ़ सकती है,लेकिन यदि इसमें उछाल आता है, तो 23,300 के ऊपरी स्तर पर अगला रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है
