Get App

Trade setup for today : निफ्टी के 24550-24700 के नीचे बने रहने तक कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, 24400-24-350 पर तत्काल सपोर्ट

Nifty Trade setup : जब तक निफ्टी 50 इंडेक्स 24,550 और 24,700 के स्तर से नीचे कारोबार करता है तब तक 24,400-24,350 जोन में तत्काल सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी इस सपोर्ट जोन को तोड़ता है तो आगामी कारोबारी सत्रों में नीचे की तरफ 24,200-24,000 के स्तर से इनकार नहीं किया जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 24, 2024 पर 8:25 AM
Trade setup for today : निफ्टी के 24550-24700 के नीचे बने रहने तक कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, 24400-24-350 पर तत्काल सपोर्ट
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 23 अक्टूबर को बढ़कर 0.79 पर रहा,जबकि पिछले सत्र में यह 0.73 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है

Market Trade setup: बाजार इंट्राडे रैली को बरकरार नहीं रख सका और 23 अक्टूबर को मामूली गिरावट के साथ 24,436 पर बंद हुआ। बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही। निफ्टी 20-वीक ईएमए (24,550) और 20-वीक एसएमए (24,700) से काफी नीचे रहा। ये दोनों लेवल ऊपरी स्तर पर बड़े रजिस्टेंस बन गए हैं। जब तक निफ्टी इन स्तरों से नीचे कारोबार करता रहोगा। तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। निफ्टी के लिए 24,400-24,350 के जोन में तत्काल सपोर्ट। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी इस सपोर्ट जोन को तोड़ता है तो आगामी कारोबारी सत्रों में नीचे की तरफ 24,200-24,000 के स्तर से इनकार नहीं किया जा सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,386, 24,333 और 24,247

सब समाचार

+ और भी पढ़ें