Market Trade setup: बाजार इंट्राडे रैली को बरकरार नहीं रख सका और 23 अक्टूबर को मामूली गिरावट के साथ 24,436 पर बंद हुआ। बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही। निफ्टी 20-वीक ईएमए (24,550) और 20-वीक एसएमए (24,700) से काफी नीचे रहा। ये दोनों लेवल ऊपरी स्तर पर बड़े रजिस्टेंस बन गए हैं। जब तक निफ्टी इन स्तरों से नीचे कारोबार करता रहोगा। तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। निफ्टी के लिए 24,400-24,350 के जोन में तत्काल सपोर्ट। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी इस सपोर्ट जोन को तोड़ता है तो आगामी कारोबारी सत्रों में नीचे की तरफ 24,200-24,000 के स्तर से इनकार नहीं किया जा सकता है।