Market Trade setup: बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स ने अप्रैल सीरीज की शुरुआत नकारात्मक नोट पर की। 28 मार्च को इसमें 0.30 फीसदी की गिरावट आई। हालांकि,यह अभी भी सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है। इसके शॉर्ट और मीडियम टर्म मूविंग एवरेज ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं। यह एक सकारात्मक संकेत है। इस हफ्ते डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा नए टैरिफ घोषणाओं की उम्मीदों को देखते हुए बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी आगामी में सत्रों में कंसोलीडेट हो सकता है। निफ्टी के लिए 23,400-23,300 की रेंज में सपोर्ट है। इस रेंज से नीचे जाने पर तेज बिकवाली देखने को मिल सकती है।। हालांकि, एकस्पर्ट्स का यह भी कहना है कि किसी रिवर्सल की स्थिति में निफ्टी को 23,800 के आसपास रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
