Nifty Trade setup : निफ्टी 50 ने अपनी ऊपर की चाल को जारी रखा और लगातार तीन दिनों तक हायर लोज बनाए रखा। निफ्टी 16 जनवरी को 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। इंडेक्स नवंबर के निम्नतम स्तर (23,263) से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा और इंट्राडे में 23,350 की बाधा को पार कर गया। हालांकि,ओवरऑल सेंटीमेंट मंदी के पक्ष में ही है। क्योंकि इंडेक्स सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से काफी नीचे कारोबार करता रहा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स के 23,150 पर तत्काल सपोर्ट के साथ कंसोलीडेट होने की उम्मीद है। उसके बाद अगला बड़ा सपोर्ट 23,050 (जनवरी का निचला स्तर) होगा। अपट्रेंड के जारी रहने की स्थिति में पहला रजिस्टेंस 23,500 पर दिख रहा है। इस स्तर से ऊपर जाने पर अगला रजिस्टेंस 23,680 पर 200-डे ईएमए पर होगा।
