Market Trade setup : निफ्टी 50 में कल लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही। 28 मई को रेंजबाउंड ट्रेडिंग के बीच निफ्टी में 0.30 फीसदी की गिरावट आई। पिछले कुछ हफ़्तों से इंडेक्स मोटे तौर पर 24,500-25,100 के दायरे में कारोबार कर रहा है। जब तक निफ्टी निर्णायक रूप से इस रेंज के किसी भी तरफ़ ब्रेक आउट नहीं देता तब तक शॉर्ट टर्म में कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद है। आज के मंथली एफएंडओ एक्सपायरी वाले दिन अगर निफ्टी में गिरावट आती है और यह 24,700 से नीचे रहता है,तो इसमें 24,500-24,450 की ओर गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि बाजार जानकारों का यह भी कहना है कि 24,850 से ऊपर की मजबूत क्लोजिंग निफ्टी को हाल ही के स्विंग हाई (25,116) की ओर ले जा सकती है