Market Trade setup : दिन के निचले स्तर से 200 से ज्यादा अंकों की शानदार रिकवरी ने निफ्टी को 8 दिनों की गिरावट के सिलसिले को तोड़ने में मदद की और 17 फरवरी को 22,700 पर सपोर्ट लेने के बाद निफ्टी 30 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। हालांकि, लोअर टॉप-लोअर बॉटम फॉर्मेशन को देखते हुए,कुल मिलाकर रुझान मंदड़ियों के पक्ष में बना हुआ है। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर इंडेक्स रिकवरी को आगे बढ़ाने और 23,000 के मनोवैज्ञानिक लेवल को पार करने में सफल होता है,तो इसके लिए तत्काल बाधा 23,150 और 23,300 के बीच होने की संभावना है। लेकिन अगर यह 23,000 से नीचे बना रहता है तो 22,700 पर सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है कि अगर ये सपोर्ट भी टूट जाता है तो फिर ये गिरावट नीचे की ओर 22,500 तक बढ़ सकती है।