Nifty Trade setup : निफ्टी ने 23 जनवरी को सीमित दायरे में कारोबार के बीच 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ क्लोजिंग की। लेकिन पिछले सप्ताह से यह अभी भी मोटे तौर पर 23,000-23,400 के दायरे में घूम रहा है। डेली चार्ट पर लोअर टॉप और लोअर बॉटम के जारी रहने के साथ समग्र भावना मंदी की बनी हुई है। निफ्टी सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है। ऐसे में बाजार में देखने को मिल रहा यह कंसोलीडेशन तब तक जारी रह सकता है जब तक कि निफ्टी 23,000 पर समर्थन के साथ 23,400 से ऊपर एक मजबूत क्लोजिंग नहीं दे देगा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस सपोर्ट के टूटने से निफ्टी 22,800 के स्तर तक नीचे जा सकता है।