Get App

Trade setup for today : 23400 से ऊपर की मजबूत क्लोजिंग होने तक बाजार में जारी रहेगा कंसेलीडेशन, 23000 पर अहम सपोर्ट

Trade setup for today : बाजार में देखने को मिल रहा यह कंसोलीडेशन तब तक जारी रह सकता है जब तक कि निफ्टी 23,000 पर समर्थन के साथ 23,400 से ऊपर एक मजबूत क्लोजिंग नहीं दे देगा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस सपोर्ट के टूटने से निफ्टी 22,800 के स्तर तक नीचे जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2025 पर 8:51 AM
Trade setup for today : 23400 से ऊपर की मजबूत क्लोजिंग होने तक बाजार में जारी रहेगा कंसेलीडेशन, 23000 पर अहम सपोर्ट
Nifty Downtrend : वोलैटिलिटी इंडेक्स,इंडिया VIX में कल नरमी दखने को मिली। ये 0.46 फीसदी गिरकर 16.70 पर आ गया। लेकिन यह हायर जोन में बना हुआ है जो तेजड़ियों के लिए सावधानी का संकेत है

Nifty Trade setup : निफ्टी ने 23 जनवरी को सीमित दायरे में कारोबार के बीच 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ क्लोजिंग की। लेकिन पिछले सप्ताह से यह अभी भी मोटे तौर पर 23,000-23,400 के दायरे में घूम रहा है। डेली चार्ट पर लोअर टॉप और लोअर बॉटम के जारी रहने के साथ समग्र भावना मंदी की बनी हुई है। निफ्टी सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहा है। ऐसे में बाजार में देखने को मिल रहा यह कंसोलीडेशन तब तक जारी रह सकता है जब तक कि निफ्टी 23,000 पर समर्थन के साथ 23,400 से ऊपर एक मजबूत क्लोजिंग नहीं दे देगा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस सपोर्ट के टूटने से निफ्टी 22,800 के स्तर तक नीचे जा सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल (अहम लेवल 23,205)

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 23,120, 23,078 और 23,009

सब समाचार

+ और भी पढ़ें