Market Trade setup: पूरे सप्ताह रही शानदार रैली के कारण निफ्टी 50 छह सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। 21 मार्च को 0.7 फीसदी और सप्ताहिक आधार पर 4.26 फीसदी (फरवरी 2021 के पहले सप्ताह के बाद सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त) की बढ़त देखने को मिली। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। 21 मार्च को ये 24 हफ्ते से अधिक के निचले स्तर पर पहुंच गया। सभी सेक्टरों ने इस रैली में भाग लिया है।