Market Trade setup : निफ्टी ने अपनी दो दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया और 21 जुलाई को 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ हफ्ते की अच्छी शुरुआत की। हालांकि, इंडेक्स अभी भी शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज (10-डे और 20-डे ईएमए) से नीचे कारोबार कर रहा है और लोअर टॉप-लोअर बॉटम का क्रम जारी है। जब तक निफ्टी 25,200-25,250 के रेजिस्टेंस जोन को फिर हासिल करके उससे ऊपर नहीं टिकता,तब तक ये 24,900 पर सपोर्ट के साथ सीमित दायरे में कारोबार करता रह सकता है। इस सपोर्ट से नीचे जाने पर इंडेक्स 24,700 तक गिर सकता है। एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है कि अगर निफ्टी रेजिस्टेंस जोन से ऊपर जाता है,तो 25,400 पर नज़र रखना अहम होगा।