Market Trade setup : कल निफ्टी में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली। 19 मार्च को यह 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बाजार को FOMC बैठक के परिणाम का इंतजार था। FOMC बैठक के बाद अमेरिका के केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने और 2025 में दरों में दो बार कटौती का संकेत दिया। इंडेक्स ने शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज (10 और 20-डे ईएमए) से टिके रहने में कामयाबी हासिल की साथ ही हायर हाईज और हायर लोज फॉर्मेशन बनाए रखा,जो सकारात्मक संकेत है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार का रुझान मजबूत बना हुआ है और आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी 23,000-23,100 के स्तर की ओर जाता नजर आ सकता है। हालांकि,किसी कंसोीडेशन की स्थिति में निफ्टी के लिए 22,800-22,750 के स्तर पर सपोर्ट होगा
