Stock market : बेंचमार्क निफ्टी 9 दिसंबर को उतार-चढ़ाव के बीच मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ जिससे लगातार दूसरे सत्र में नुकसान बढ़ा। डोजी पैटर्न के गठन ने खरीदारों और विक्रेताओं के बीच अनिर्णय की स्थिति बना दी है। निफ्टी लगातार तीन दिनों तक 24,700 (20-सप्ताह एसएमए) से ऊपर बंद होने में विफल रहा, जो 24,800 (50% फिबोनाची रिट्रेसमेंट) की ओर आगे बढ़ने के लिए एक महत्वपूर्ण स्तर है। ये निफ्टी का पहला लक्ष्य है। उसके बाद 25,000 अगला लक्ष्य। हालांकि, जब तक निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 24,700 से नीचे रहता है, तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। निफ्टी के लिए 24,500 पर तत्काल सपोर्ट और फिर 24,200 के स्तर पर अगला बड़ा सपोर्ट है।
