Get App

Trade setup for today : निफ्टी के 24700 से ऊपर बंद होने पर ही आएगी नई तेजी, जब तक जारी रहेगा कंसोलीडेशन

Market Trade setup: मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी लगातार तीन दिनों तक 24,700 से ऊपर बंद होने में विफल रहा जो 24,800 की ओर आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण स्तर है। अगर निफ्टी 24,700 के ऊपर जाकर मजबूती दिखाता है तो उसके बाद इसका अगला लक्ष्य 24,800 और फिर 25,000 का होगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 10, 2024 पर 8:15 AM
Trade setup for today : निफ्टी के 24700 से ऊपर बंद होने पर ही आएगी नई तेजी, जब तक जारी रहेगा कंसोलीडेशन
Trade setup : वोलैटिलिटी इंडेक्स में और गिरावट आई और यह 15 अंक से नीचे रहा, जिससे तेजड़ियों को राहत मिली। इंडिया VIX 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 14.14 से गिरकर 14.11 पर आ गया

Stock market : बेंचमार्क निफ्टी 9 दिसंबर को उतार-चढ़ाव के बीच मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ जिससे लगातार दूसरे सत्र में नुकसान बढ़ा। डोजी पैटर्न के गठन ने खरीदारों और विक्रेताओं के बीच अनिर्णय की स्थिति बना दी है। निफ्टी लगातार तीन दिनों तक 24,700 (20-सप्ताह एसएमए) से ऊपर बंद होने में विफल रहा, जो 24,800 (50% फिबोनाची रिट्रेसमेंट) की ओर आगे बढ़ने के लिए एक महत्वपूर्ण स्तर है। ये निफ्टी का पहला लक्ष्य है। उसके बाद 25,000 अगला लक्ष्य। हालांकि, जब तक निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 24,700 से नीचे रहता है, तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। निफ्टी के लिए 24,500 पर तत्काल सपोर्ट और फिर 24,200 के स्तर पर अगला बड़ा सपोर्ट है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें