Market Trade setup: 4 फरवरी को निफ्टी ने गैप-अप ओपनिंग के साथ तेजी से वापसी की और 1.6 फीसदी की तेजी दर्ज की। कल निफ्टी एक महीने के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था। मजबूत रजिस्टेंस ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट और निफ्टी द्वारा 50 और 200-डे ईएमए से ऊपर की मजबूत क्लोजिंग ने पिछले लोअर हाईज लोअर लोज फॉर्मेशन के खत्म होने की पुष्टि की है। ऐसे में अगर इंडेक्स 23,600 (200-डे ईएमए) से ऊपर बना रहता है,तो आगामी कारोबारी सत्रों में 23,900-24,000 की ओर रैली से इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि,मार्केट एक्सपर्ट्स का ये भी कहना कि 23,550 पर तत्काल की संभावना है,इसके बाद 23,360 (10 या 20-डे ईएमए) पर अगला बड़ा सपोर्ट है।