Get App

Trade setup for today : 23600 के ऊपर टिके रहने पर निफ्टी में 24000 का स्तर मुमकिन, 23550 पर तत्काल सपोर्ट

Market Trade setup: अगर निफ्टी 23600 (200-डे ईएमए) से ऊपर बना रहता है तो आगामी कारोबारी सत्रों में इसके तेजी से 23,900-24,000 की ओर बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, बाजार जानकारों का कहना है कि 23,550 पर तत्काल सपोर्ट होने की संभावना है। इसके बाद 23,360 (10 या 20-डे ईएमए) पर अगला बड़ा सपोर्ट है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 05, 2025 पर 8:09 AM
Trade setup for today : 23600 के ऊपर टिके रहने पर निफ्टी में 24000 का स्तर मुमकिन, 23550 पर तत्काल सपोर्ट
Trade Setup : वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX कल निचले स्तर पर रहा। ये 2.33 फीसद गिरकर 14.02 पर आ गया। जो 3 जनवरी के बाद का इसका सबसे निचला क्लोजिंग लेवल है

Market Trade setup: 4 फरवरी को निफ्टी ने गैप-अप ओपनिंग के साथ तेजी से वापसी की और 1.6 फीसदी की तेजी दर्ज की। कल निफ्टी एक महीने के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था। मजबूत रजिस्टेंस ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट और निफ्टी द्वारा 50 और 200-डे ईएमए से ऊपर की मजबूत क्लोजिंग ने पिछले लोअर हाईज लोअर लोज फॉर्मेशन के खत्म होने की पुष्टि की है। ऐसे में अगर इंडेक्स 23,600 (200-डे ईएमए) से ऊपर बना रहता है,तो आगामी कारोबारी सत्रों में 23,900-24,000 की ओर रैली से इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि,मार्केट एक्सपर्ट्स का ये भी कहना कि 23,550 पर तत्काल की संभावना है,इसके बाद 23,360 (10 या 20-डे ईएमए) पर अगला बड़ा सपोर्ट है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें