Market Trade setup : मुनाफावसूली के चलते निफ्टी 50 इंडेक्स 25,000 के पास से लगभग 250 अंक टूटकर 4 सितंबर को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। अगर इंडेक्स 20 और 50-डे ईएमए से ऊपर बना रहता है, तो यह रुझान और मज़बूत होने की उम्मीद है,क्योंकि यह पहले ही एक कारोबारी सत्र में बोलिंगर बैंड की मिड लाइन और 100-डे ईएमए से ऊपर कारोबार कर चुका है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कल निफ्टी 24,700 के स्तर को बचाने में सफल रहा। अब यह लेवल इसके लिए तत्काल सपोर्ट के रूप में काम कर सकता है। इस सपोर्ट के टूटने पर निफ्टी में नीचे की तरफ 24,500-24,400 के स्तर भी देखने को मिल सकता है। वहीं, ऊपर की और इसके लिए 25,000 के लेवल काफी अहम है। यह दीवार पार होने पर निफ्टी में 25,500 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।